Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः  महोत्सव की कार्यकारिणी गठित  महोत्सव 2023 का शुभारम्भ 29 दिसम्बर को दिव्य हवन पूजन से होगा जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है ,  जिसमें फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियों का जमावड़ा होगा ,  प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पाने वाले को 51 हजार की धनराशि दी जाएगी. उक्त जानकारी आज अयोध्या महोत्सव न्यास द्वारा नीलकंठ लॉन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता दी गई. न्यास के मुख्य संरक्षक  मणिराम दास की छावनी के उत्तराधिकारी  कमलनयन दास एंव न्यास के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री हरीश कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दी. 

  कमलनयन दास ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष अयोध्या महोत्सव को अयोध्या की भव्यता और गरिमा के अनुरूप फॉर एवर लॉन  में आयोजित किया जायेगा. अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अयोध्या अध्यात्म  कला  और विकास नगरी बन रही है. हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि आयोध्या रत्न के लिए आवेदन एंव स्टाल बुकिंग तथा प्रायोजन हेतु इच्छुक व्यक्ति अक्टूबर माह में सम्पर्क कर सकते हैं.

 अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या महोत्सव के वृहद आयोजन हेतु एक संरक्षक मण्डल जिसमें  कमलनयन दास  उत्तराधिकारी मणिराम दास की छावनी  सुरेश दास  महन्तदिगम्बर अखाडा अयोध्या ,भरतदास  महन्त, दीनेन्द्र दास, वेद प्रकाश गुप्ता विधायक अयोध्या,रामचन्द्र यादव विधायक, हरिओम पाण्डेय विधान परिषद सदस्य ,  इन्द्र प्रताप तिवारी पूर्व विधायक व कई बड़े नेता और संत महंत मौजूद रहेंगे महोत्सव के वृहद आयोजन हेतु एक प्रबन्धकारिणी सभा का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्रीमती रेणुका रंजन, मोहित मिश्रा, बृजमोहन तिवारी,आदि लोग रहेंगे.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी


 

इस खबर को शेयर करें: