Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः वाराणसी में भी कोरोना के केस अब तेजी से बढ़ रहे है ताजा जानकारी के अनुसार बीएचयू के दस मेडिकल छात्र के दो बच्चे समेत 21 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.  इसके अलावा बीएचयू कैंपस में रहने वाली 57 वर्षीय महिला प्रोफेसर, कछवा निवासी शोध छात्र, जयपुर से ट्रेन से वाराणसी आने वाले 82 वर्षीय बुजुर्ग में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें ज्यादातर छात्र मेडिकल छात्रों में आर्या हॉस्टल में सबसे अधिक है. 

 कोरोना का संक्रमण महिलाओं, किशोरों के साथ ही बच्चों में अधिक देखने को मिल रहा है. बीते पांच दिन में एक साल से कम उम्र के तीन नवजात संक्रमित हो चुके हैं. तीनों नवजात घर के सदस्य के संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए हैं. कुल 323 संक्रमितों में 191 के होम आइसोलेशन में स्वस्थ होने के बाद 132 सक्रिय केस हैं.

मार्च से लेकर 26 अप्रैल तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 322 पहुंच गई है, इनमें अप्रैल में 303 मामले मिले हैं. इसमें 18 साल से कम उम्र वालों की संख्या 30 से 40 है.


 

इस खबर को शेयर करें: