![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718354755-whatsapp_image_2024-06-13_at_8.16.11_pm.jpg)
चंदौली सेवढ़ी हुदहुदीपुर में बच्चो के लिए बनाया गया मॉडर्न लाइब्रेरी का प्रधान ने पूजन अर्चन करके शुरुआत किया । पहले दिन 22 बच्चो ने पुस्तकालय में पढ़ने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया ।
वही युवाओं संग बैठक कर युवाओं के हित के बारे में चर्चा किया ।
सेवड़ी प्रधान द्वारा लगातार कई दिनों तक मॉडर्न लाइब्रेरी बंनाने के बाद गुरुवार को प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने विधवत पूजन अर्चन करके शुरू कराया ।
पहले दिन कक्षा 9 से 12 तक के 22 बच्चो ने रजिस्ट्रेशन कराया । जिसमे बच्चो ने पढ़ाई किया । प्रधान ने पुस्तकालय कक्ष में युवाओं संग बैठक भी किया जिसमें उनके हित के बारे में चर्चा किया गया ।
बच्चे इस नये पुस्तकालय में बैठकर पढ़ने के लिए रुचि दिखा रहे है । इस दौरान प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि बच्चो के पढ़ने की संख्या बढ़ रही है ।
इनके लिए अलग अलग समय सारणी बनाकर शिफ्ट के हिसाब से बैठाया जायेगा । प्रचंड गर्मी को देखते हुए इनके पानी पीने के लिए उत्तम व्यवस्था की गयी है ।
युवाओं को लिए जल्द रोजगार की व्यवस्था के लिए प्रयास किया जा रहा है इस दौरान दीप श्रीवास्तव,रिया,श्रेया,आर्य,आरुषि,खुशबू,पल्लवी,आलोक,प्रहलाद, शिवम आदि उपस्थित थे ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी