चन्दौलीः मातृभूमि सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 242 मरीजों ने अपना अपना रजिस्ट्रेशन कराया शिविर की शुरुवात महामना पं.मदन मोहन मालवीय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर प्रार्थना सभा के बाद किया गया।शिविर में पहुंचे सीओ चकिया आशुतोष कुमार ने अपना विचार बयक्त करते हुवे कहा की सेवा एक ऐसा कार्य हैं जो मन से सबका हित चाहना ही सेवा है । ऐसा तभी सम्भव है जब हम सबमे स्वयं को देखे "आत्मवत् सर्वभूतेषु "की भावना से दूसरे का सुख दुःख अपना सुख दुःख हो जाता है ।
भेद दृष्टि ही नही रहती ,इस अवस्था में हमारी समस्त चेष्टाएँ सेवा रूप हो जाती है और किसी की भी सेवा स्वयं सेवा होती यह मनुष्य कोआत्मतुष्टि प्रदान करती है ।इसमें कृतिमता, दिखावा, आडम्बर या अहंकार आदि के लिये कोई स्थान नही होता है।इस प्रकार की सेवा पूर्णतः निष्काम होती है शिविर में भोजपुरी कवि राजेश विश्वकर्मा राजू ने अपनी रचना सुनाया।शिविर की व्यवस्था सुमंत कुमार मौर्य संचालन सुबाष विश्वकर्मा ने और आभार सत्यानंद रस्तोगी ने किया।
शिविर में प्रमुख रुप से मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह राजेश बहेलिया (पूर्व विधायक),रिजवान बेग (थाना प्रभारी शहाबगंज),अनिल सिंह(एस. आई) डा.वन्दना,डा.अतुल साहु,डा.मनोज,डा.अजय मिश्रा,पं.सुजीत तिवारी,पं.रामबोला तिवारी,राजेश सिंह, मो तसलीम नन्दलाल,मोछू साहनी शारदा मौर्य,अजय सिंह,दिलीप गुप्ता,पिंटू मौर्य,पवन,संतोष साउण्ड,बिनोद यादव,चन्दन आर.के सिंह ,श्याम गुरु प्रधान,बबलू सिंह,रामनिवास प्रधान,बृजेश,संदीप दुबे,रिंकू यादव,संजय कुमार सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मो. तसलीम