चंदौली उच्च आदर्श बालिका विद्यालय नौबतपुर चंदौली में 25 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम नौबतपुर उच्च आदर्श बालिका विद्यालय में आयोजित 25 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक द्वारा मां सरस्वती के तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया।
इस प्रशिक्षण में विशेष योग्यता प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। आत्मरक्षा की कुशल शिक्षिका सिद्धिराज चौरसिया द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया,
जिसे सैकड़ों की बालिकाओं ने प्राप्त किया।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण बालिकाओं को निःशुल्क दिया जा रहा है ।
जिससे वह अपनी रक्षा के प्रति आत्मनिर्भर हो सके। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक जितेंद्र जायसवाल अध्यक्ष, कुलदीप सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप, मार्गदर्शक मोहित केशरी, नामवर सिंह, प्रेम, जय सिंह, मनोज व अन्य लोग उपस्थित रहे।