Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

24 जून को 27वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी। कुस्ती-क्लस्टर प्रतियोगिता-2024 का सकुशल समापन  व पुरस्कार वितरण का आयोजन 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर, वाराणसी में किया गया गया. जिसमें 36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा.वाहिनी 2 विजेता की चैंपियनशिप ट्रॉफी प्राप्त करने में कामयाब रही.


 मौके पर मौजूद 36वीं वाहिनी के शिविर पाल  कैलाश नाथ यादव द्वारा बताया गया कि खिलाड़ियों के लगातार मेहनत अभ्यास का नतीजा यह है.. जीत का विजय रथ जारी है वाहिनी समस्त प्रतियोगिताओं में अब्बल आ रही है.

 

इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी पूर्वी जोन की विभिन्न 10 वाहिनियों से (4वीं वाहिनी, 12वीं, 20वीं, 33वीं, 34वीं, 36वीं, 37वीं, 39वीं, 42वीं तथा 48वीं वाहिनी) से कुल 251 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है.


 आर्म रेसलिंग फाइनल मुकाबला में 36वीं वाहिनी के खिलाड़ी आरक्षी विनय यादव 110 kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. आरक्षी अंकित यादव ने 90kg भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया.

 

 वही बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 36वीं वाहिनी के समस्त खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा..


 आरक्षी विशाल यादव (51kg)-गोल्ड 
 आरक्षी नितेश कुमार दुबे (60kg)-गोल्ड 
 आरक्षी विमलेश यादव(57kg)-गोल्ड 
वासर मैन वीरेन्दर कुमार (54kg)-गोल्ड 
 आरक्षी साहब अंसारी(63kg) -गोल्ड 
 आरक्षी शैलेंद्र कुमार(67kg)-गोल्ड 
 आरक्षी आशुतोष सिंह(92kg)-गोल्ड 
 आरक्षी शिवम सिंह(92kg+)-गोल्ड 
 आरक्षी दीपक तिवारी (71kg)-सिल्वर 
वाहिनी के खिलाड़ियों द्वारा बॉक्सिंग में कुल 8 गोल्ड और एक सिल्वर प्राप्त कर एवं आर्म रेसलिंग में दो गोल्ड प्राप्त कर इतिहास रचने में सफल रही.

 

 श्रीमान सेनानायक महोदय डॉ अनिल* कुमार पाण्डेय(आईपीएस ) के* कुशल मार्गदर्शन में वाहिनी के खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का ख़िताब लगातार अपने नाम किया जा रहा है. महोदय द्वारा खुद खिलाड़ियों के रूटिंग, खान- पान, अभ्यास, स्वास्थ्य को लेकर विशेष निगरानी रखी जाती है व लगातार निर्देश दिए जाते हैं. जिसके परिणाम स्वरुप वाहिनी के जवानों द्वारा हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है. 

आज के इस मुकाबले में  कैलाश नाथ यादव -शिविरपाल, 36 BN के द्वारा पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसलाफजाई  किया गया.
 पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में 
 सेनानायक पंकज कुमार पांडे -34BN के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया.

 इस कार्यक्रम में 
नरेश सिंह यादव - सहायक सेनानायक, 34BN 
कैलाश नाथ यादव -शिविरपाल, 36BN
 अजय प्रताप सिंह-शिविरपाल, 34BN
 श्री भगवान सिंह यादव- सूबेदार मेजर, 36BN
 PC  संजय सिंह- टीम मैनेजर, 36BN
PC जय सिंह -कोच, 36BN
HC  राम अवतार यादव -कोच, 36BNएवं 
34वीं /36वीं वाहिनी के कर्मचारी गण , खिलाड़ीगण एवं भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे.

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: