चन्दौली। सिविल बार एसोसिएशन चन्दौली के वार्षिक चुनाव में संशोधित मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद 2814 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
वरिष्ठ समिति के चंद्रमौलि उपाध्याय ने बताया कि होने वाले चुनाव में एसोसिएशन के आजीवन सदस्य 1147 हैं तथा नए सदस्य 1667 हैं इस प्रकार कुल मिलाकर 2814 अधिवक्ता मतदान में भाग लेंगे।
चुनाव पूर्वान्ह 10.30 बजे से सायं 5.00 बजे तक होगा। मतगणना 6.00 बजे शाम से प्रारम्भ होकर समाप्ति तक चलेगी।
श्री उपाध्याय ने बताया कि चुनाव में बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी परिचय पत्र व सी.ओ.पी चुनाव में भाग लेने के लिए आवश्यक प्रपत्र होंगे।
रिपोर्ट विनय पाठक