मीरजापुरः जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल के मार्गदर्शन में जुबली इण्टर कालेज रमईपट्टी मीरजापुर में पिछले 14 कर्यादिवसों से विभिन्न आपदाओं पर संचालित किया जाने वाला प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में जनपद कि समस्त ग्राम पंचायतो से कुल 1309 प्रशिक्षणार्थियों (ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, राजस्व कानूनगो लेखपाल) एवं शिक्षा विभाग से कुल 1590 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से विभिन्न आपदाओं पर प्रत्येक दिवस में प्रशिक्षण दिया गया एवं अग्निशमन विभाग द्वारा माक ड्रिल कराया गया है।
जिलाधिकारी के निर्देशन में उपरोक्त समस्त प्रशिक्षित शिक्षक एवं लेखपाल इत्यादि अपने कार्यक्षेत्र में इस प्रशिक्षण से बच्चों एवं समुदाय वर्ग को प्रशिक्षित कर रहे हैं। कार्यक्रम में अग्निशमन अधिकारी अनिल प्रताप सरोज ने शिक्षक प्राशिक्षणार्थियों को गैस सिलिंडर के माध्यम से अग्निकांड पर रोकथाम के उपाय बताये, सी0पी0आर प्रणाली के बारे में प्रशिक्षित किया एवं फायर एक्स्टिंग्विशर के उपयुक्त प्रयोगात्मक तरीके से प्राशिक्षणार्थियों को अवगत कराते हुए अग्निकांड के दौरान खुद को बचाने के उपाय के बारे में भी लोगों को प्रशिक्षित किया। आपदा विशेषज्ञ श्री अंकुर गुप्ता द्वारा समस्त शिक्षकों को अवगत कराया गया की जनपद मीरजापुर में दिनांक 01 अप्रैल 2023 से अब तक आकाशीय विद्युत के कारण कुल 23 जनहानियां हो चुकी है जिनके सबसे प्रमुख कारण हैं कि प्रभावित व्यक्ति वर्षा एवं आकाशीय विद्युत संभावित मौसम में पेड़ की शरण में चले जाते हैं, खुले खेत में फंस जाते हैं, पशुपालक खेत में पशु चरा रहे होते हैं एवं वर्षा/आकाशीय विद्युत के मौसम में जलाशय के करीब रहने से भी खतरा है, वर्षा/आकाशीय विद्युत के मौसम में खुले खेत में एवं पेड़ की शरण के नीचे जाने से बचें।
कार्यक्रम में अग्निशमन अधिकारी अनिल प्रताप सरोज, जिला आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता, वरिष्ठ सहायक अनूप सांतुवाला एवं प्रशिक्षक-विकास दुबे, नेहा दुबे, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, अमर सिंह के साथ शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्कूल से कुल 220 शिक्षक प्रशिक्षणार्थि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- भोलानाथ यादव