Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वारणसीः 28वीं अन्तर वाहिनी पी0ए0सी0 पूर्वी जोन हॉकी प्रतियोगिता-2024 का आयोजन डॉ अनिल कुमार पाण्डेय( आईपीएस )- आयोजन सचिव /सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी  के  कुशल निर्देशन में संपूर्ण तैयारीयों के साथ ऐस्ट्रो टर्फ ग्राउंड , बी0एच0यू0 में किया गया है.


आज हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ / उद्घाटन मुख्य अतिथि Prof. B.C . Kapri, General Secretary, USB( BHU )के द्वारा किया गया. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि Prof B.C. Kapri -General Secretary, USB के ऐस्ट्रो टर्फ ग्राउंड, बी0एच0यू0आगमन पर श्री राजेश कुमार - सहायक सेनानायक  के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. महोदय द्वारा टीम मैनेजर से परिचय प्राप्त किया गया  व शुभकामनाएं दी गई. तत्पश्चात टीमों द्वारा मार्च पास्ट की कार्रवाई कर महोदय का अभिवादन किया गया व नियमानुसार सारी कार्रवाई की गई व शपथ ग्रहण किया गया. इस अवसर पर महोदय द्वारा अपने संबोधन में प्रतियोगिता में भाग ले रहे समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई व खेल को  अच्छे ढंग से खेलने हेतु प्रेरित किया गया. मार्च पास्ट की कार्रवाई की तारीफ की गई व वाहिनी बैंड वादन क़ी काफी सराहना की गई तत्पश्चात महोदय द्वारा प्रतियोगिता शुभारंभ करने की घोषणा की गई.

संबोधन के उपरांत महोदय द्वारा समस्त खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया गया व शुभकामनाएं दी गई. प्रथम मैच 36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी व 42वीं वाहिनी पीएसी, नैनी, प्रयागराज के बीच खेला गया जिसमें 36वीं वाहिनी क़ी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 9-0 से जीत ली.


 दूसरा मैच 12BN फतेहपुर एवं 48BN सोनभद्र के मध्य खेला गया जिसमें 12BN क़ी टीम मुकाबला 1-0 से जीत ली. इस अवसर पर
प्रमोद कुमार दुबे - सहायक सेनानायक, कैलाश नाथ यादव -शिविरपाल, अजीत प्रताप सिंह -दलनायक, भगवान सिंह यादव- सूबेदार मेजर PC संजय सिंह, PC अश्वनी पाण्डेय,
PC राम सिंह समेत भारी संख्या में दर्शकगण, वाहिनी के अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे एवं करतल ध्वनियों के साथ खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई करते रहे.

 

इस खबर को शेयर करें: