Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डीडीयू नगर। राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल ने रविवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर खड़ी गुरुमुखी एक्सप्रेस ट्रेन से 29.67 लाख नकद बरामद किया है। इस दौरान एक आरोपी को पकड़ लिया गया। जीआरपी ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी। आयकर विभाग वाराणसी की टीम के आने पर रुपये और रुपये के साथ पकड़े गए युवक को उनके हवाले कर दिया गया। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।
इस बाबत राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि सावन माह में यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन पर लगातार गश्त किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार की सुबह जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम प्लेटफार्म संख्या एक पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान नांगल डैम से कोलकाता जा रही डाउन 12326 गुरुमुखी एक्सप्रेस पहुंची। ट्रेन में जांच के दौरान एक युवक बड़ा सा बैग लिए दिखाई दिया। वह पुलिस टीम को देख कर घबराने लगा। इस पर उसके बैग की जांच करने पर उसमें नकदी रुपए मिले। पैसों के बारे में कागजात मांगे जाने पर  वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। जिससे पर उसे ट्रेन से उतार लिया गया। जीआरपी में लाकर पैसों की गिनती करने पर वह 29 लाख 66 हजार 630 रुपए मिले। पकड़े गए युवक की पहचान मफ़िजुल शेख निवासी रामपुर हाट, माझरी पाड़ा, संदिका बाजार, थाना मल्लापुर जिला बीरभूम, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह रुपये लेकर मुरादाबाद से बंगाल जा रहा था। इसकी सूचना आयकर विभाग वाराणसी को दी गई। आयकर विभाग की टीम के पहुंचने पर आरोपी और रुपये उनके हवाले कर दिए गए। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।

इस खबर को शेयर करें: