2 मार्च को 29वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता-2025 का पुरस्कार वितरण समारोह सह समापन समारोह का आयोजन 34 वीं वाहिनी पीएसी भूल्लनपुर वाराणसी में किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजीव नारायण मिश्रा (आईपीएस ) पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी पूर्वी जोन , प्रयागराज के कर- कमलों द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया.
प्रतियोगिता में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 36वीं वाहिनी पीएसी की टीम ने कुल 155 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त की .वहीं 80 अंकों के साथ 12वीं वाहिनी की टीम ने कुल 80 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त की.
पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 36वीं वाहिनी पीएसी को चल वैजयंती विजेता का खिताब दिया गया.
सेनानायक महोदय डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस )के कुशल मार्गदर्शन में वाहिनी की एथलीट टीम संयम एवं अनुशासित रहकर जो तैयारी एवं अभ्यास की थी उसका प्रतिफल सामने है.
1000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में आ0 रत्नेश यादव ने प्रथम, 800मीटर में आ0 शिवानंद ने प्रथम, 100 मीटर में आO रविकांत ने तृतीय, 200 मीटर में रविकांत ने तृतीय, 3000 मीटर में रविप्रकाश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
21KM हाफ मैराथन में आO देश दीपक ने पुराने सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 1घंटे 58 मिनट में पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं गोला फेक में आO ऋषिकेश यादव ने प्रथम स्थान एवं तार गोला में HC जयप्रकाश तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
समस्त विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया. अपने संबोधन में महोदय द्वारा समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई एवं आगे भी अपने अभ्यास को सतत जारी रखने हेतु मार्गदर्शन किया गया.