Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः क्षेत्र के रेवसा धूसखास मौजा में अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण लगभग तीन एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास व फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर किसी प्रकार काबू पाया गया।


अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा मौजा में धूसखास गांव के किसानों के गेहूं के खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। देखते ही देखते आज बेकाबू हो गई और विकराल रूप पकड़ ली। दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर मोर्चा संभाला वही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। ग्रामीणों के अथक प्रयास व फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया। तब तक धूसखास गांव के किसान निजामुद्दीन का डेढ़ बीघा व राम सकल यादव का दो बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इसको लेेकर पुर्व प्रधान विजय मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों के अथक प्रयास का हाल रहा की मात्र चंद बीघा गेहूं की फसल ही जली बाकी बचाई जा सकी। नहीं तो सैकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो जाती है। वही दोनों किसानों को शान द्वारा मुआवजा दिलाने की मांग की है।

रिपोर्ट- अलीम हासमी

इस खबर को शेयर करें: