
अयोध्या में पहली बारिश में ही रामपथ धंस गया। योगी सरकार ने इस पर सख्त एक्शन लिया है। सरकार ने शुक्रवार शाम को रामपथ बनाने वाले लोक निर्माण विभाग के 3 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
इनके नाम हैं-एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ध्रूव अग्रवाल, असिस्टेंट इंजीनियर अनुज देशवाल और जूनियर इंजीनियर प्रभात पांडेय।
4 दिन पहले अयोध्या में जोरदार बारिश हुई थी। जिससे रामपथ में 13 जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। बारिश रुकने के बाद लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने आनन-फानन में गिट्टियों से गड्ढों को भरकर लीपापोती कर दी थी।
844 करोड़ में बनी थी सड़क