Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्या में पहली बारिश में ही रामपथ धंस गया। योगी सरकार ने इस पर सख्त एक्शन लिया है। सरकार ने शुक्रवार शाम को रामपथ बनाने वाले लोक निर्माण विभाग के 3 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।


इनके नाम हैं-एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ध्रूव अग्रवाल, असिस्टेंट इंजीनियर अनुज देशवाल और जूनियर इंजीनियर प्रभात पांडेय।
4 दिन पहले अयोध्या में जोरदार बारिश हुई थी। जिससे रामपथ में 13 जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। बारिश रुकने के बाद लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने आनन-फानन में गिट्टियों से गड्ढों को भरकर लीपापोती कर दी थी।

 

844 करोड़ में बनी थी सड़क

 

सआदतगंज से लेकर नयाघाट लता चौक तक 12.94 किमी लंबे रामपथ का निर्माण प्राण प्रतिष्ठा से पहले किया गया था। इसका काम R&C इन्फ्रा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया गया था। 844 करोड़ की बजट वाली इस सड़क का काम काम 24 जनवरी 2023 को शुरू हुआ था, जिसे प्राण प्रतिष्ठा के पहले पूरा किया गया।

 

रिपोर्ट रोशनी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: