चन्दौली धानापुरः जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी व डा. ओपी सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा दिए गए क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए डा. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के पर्यवेक्षण में विशेष अभिया चलाया जा रहा है चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के नेतृत्व में द्वारा थाना प्रभारी धानापुर को विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
इसके तहत थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 रमेश यादव मय टीम को मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम अटौली में उमा यादव के भट्टे के पश्चिम सड़क के किनारे आम के बगीचे में चोरी की मोटरसाईकिले इकठ्ठा करके बिक्री हेतु बिहार ले जाने के लिये तैयारी चल रही है।
सूचना पर घेरकर बगीचे में खड़े तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा टार्च की रोशनी में देखा गया तो मौके पर 08 अदद मोटरसाईकिल खड़ी मिली। गिरफ्तार अभियुक्त गोलू उर्फ अनुपम पाण्डेय पुत्र स्व0 अशोक पाण्डेय निवासी ग्राम अटौली थाना धानापुर जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष, बाल अपचारी 01 उम्र करीब 17 वर्ष, बाल अपचारी 02 उम्र करीब 17 वर्ष आदि शामिल रहे।आरोपी अभियुक्त ने पूछने पर सभी ने बताया कि यह सभी मोटरसाईकिले चोरी की हैं जिन्हें हम तीनों तथा हमारे दो अन्य साथी एक साथ मिलकर विभिन्न स्थानों से चोरी करके हम लोग एक एक कर मोटरसाईकिल गोलू उर्फ अनुपम पाण्डेय के ग्राम अटौली में स्थित घर में जो खाली रहता है उसमें रखे थे, जिसे आज बिहार ले जाने के लिये यहां लाकर एकत्र किये हैं।
हमारे दो अन्य साक्षी मोटरसाईकिल ले जाने के लिये पिकअप का इन्तजाम करने गये हैं।कुछ गाडियों के नम्बर प्लेट बदल दिये हैं तथा कुछ गाड़ियों के नम्बर प्लेट खोलकर हटा दिये है।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह,उपनिरीक्षक रमेश यादव - चौकी प्रभारी नगंवा, उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह, प्रेमशंकर यादव, हेड कांस्टेबल मुरारी कुमार, नारायन यादव, परमात्मा पाण्डेय,कांस्टेबल अंकुर खरवार आदि रहे।
रिपोर्ट- अलीम हासमी