सारनाथ/ वाराणसी: अच्छी पॉलिसी देने व इनकम टैक्स के बचने के नाम इंश्योरेंस पाल्सी का धोखाधड़ी करने वाले नफर अंतर राज्य साइबर अपराधी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार हुए पुलिस टीम के सदस्य थाना साइबर क्राइम वाराणसी प्रभारी निरीक्षक विजय नारायण मिश्र ने बताया कि दिल्ली के बदरपुर इलाके में तीन अपराधी पकड़े गए.
जिनका नाम रियाज खान , मो. अरशद अंसारी , रजनीश सिंह यह लोग इंश्योरेंस कंपनी की फर्जी बनकर और फोन करके ठगी करते थे जो पकड़े गए हैं इनके पास से 14 मोबाइल विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड डेबिट क्रेडिट कार्ड चेक आज बरामद हुए हैं और ₹10840 बरामद हुआ है इनका अपराध करने का तरीका इस प्रकार है फोन करके झांसा देते थे जो आदमी इनके झांसे में आ जाते थे बीमा इंश्योरेंस आज के नाम पर ठगी करते थेl
रिपोर्ट- दुर्गेश यादव