अयोध्याः गहमागहमी के बीच अयोध्या जिला पंचायत बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. हंगामेदार इस बैठक में 30 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ और उम्मीद जताई गई कि बैठक के प्रस्ताव द्वारा जिला पंचायत की आय में 25 लाख रुपए सालाना की बढ़ोतरी होगी. शामिल की गई परियोजनाओं की सूची 3 दिन के अंदर उपलब्ध कराने की मांग जिला पंचायत सदस्यों ने की है. बोर्ड की इस बैठक में खनन स्थलों से परिवहन शुल्क 4 गुना बढ़ाया गया है, जबकि ट्रैक्टर का शुल्क यथावत और मानचित्र पास करने के लिए दरों में भी किया संशोधन किया गया है.
ईंट भट्ठा पर विलंब शुल्क बढ़ाने का अनुमोदन हुआ है. जिला पंचायत कार्यालय में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर सुरक्षा गार्ड रखे जाने की सहमति बनी है, तो वंही कार्यालय में इंटरकॉम, सीसीटीवी, रूफटॉप सोलर लगाए जाने की भी सहमति बन गई है. इसी के साथ बोर्ड के सदस्यों ने सर्वसहमति से नवसृजित पुलिस थाना बाबा बाजार में महिला शौचालय बनाए जाने के प्रस्ताव पर मोहर लगी है. बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह, विधायक रामचंद्र यादव, विधायक अभय सिंह के प्रतिनिधि शंभू नाथ सिंह के अलावा सभी जिलापंचायत सदस्य मौजूद रहे.