Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

हमार भदोही द्वारा 30 जून को जनपद के 30वां भदोही स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमे जनप्रतिनिधि, समाजसेवी प्रशासनिक अधिकारियो, कालीन निर्यातक, शिक्षाविद ने अपने विचार व्यक्त किये।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमेश बिन्द सांसद ने संबोधित करते हुए कहा आज भदोही के कालीन नए संसद भवन में बिछी यहाँ के कला की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करके भदोही के कालीन की बड़ी ब्रांडिंग की है यहाँ की कालीन पूरी दुनिया में जानी जाती है यहाँ के निर्यात की समस्या हल करने के केंद्र सरकार तत्पर है उन्होंने कहा की भदोही कई सदके और पुल बनाये जा रहे जिससे यहाँ की अवस्थापना सुविधायो में काफी अच्छा हो जायेगा उन्होंने कहा हमार भदोही जनपद विकास के तत्पर है बहुत सी समस्या का ध्यान यह मंच उठाता और उसे पूरा करने का प्रयास करता है.


उन्होंने कहा की जनपद के स्थापना के ३० वर्ष होगये इस दौरान कई कार्य हुए कई बाकि है जिसको मिलजुल कर पूरा किया जायेगा 
   

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि समाज जब किसी बात को एकजुटता के साथ उठाता है समाज के तो सरकार वो कार्य करने में देर नहीं करती है। 
दीनानाथ भास्कर विद्याका ने कहा की जिले के हर गाँव में विकास कार्य हो रहा है भदोही मिर्जापुर फोर लेन हो रहा है वाराणसी से भदोही रास्ट्रीय राज मार्ग हो गया जो सीधे लखनऊ तक जाना आसन बनाएगी जनपद में कई पुलों का निर्माण हो रहा है हर गाँव में खेल के लिए युवक मंगल दल को सक्रीय किया जा रहा है |


भदोही विधायक जाहिद बेग ने कहा कि राजनैतिक बाध्यता से ऊपर उठकर जनता के विकास कार्यो को जनप्रतिनिधियों को मिलजुल कर कार्य करना चाहिए भदोही की समस्या को हल करना उनकी प्राथमिकता है।उनके पूर्व के कार्यकाल कई बड़े विकास कार्य हुए 
  कार्यकर्म में विनय कपूर उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद् के उपाध्यक्ष ने कहा की कालीन उद्योग पर केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए 


पूर्व एकमा अध्यक्ष रवि पटोदिया ने कहा की पिछले वर्ष उन्होंने गाँव गाँव में खेल को बढ़ावा देने के लिए बच्चो को किट देने का वादा किया इस जो दस गाँव में पूरा हो चूका है 
सुश्री रिचा यादव सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने कहा बैंक वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के साथ सामाजिक दायित्वों को पूरा करने पर ध्यान दे रही है 


अंतरास्त्रिय खिलाडी पूर्व खेल अधिकारी रुस्तम जी ने कहा की भदोही में खेल सुविधायो को बढ़ाना चाहिए जिससे और जिले के बच्चे यहाँ आये इससे प्रतिस्पर्धा बढेगी 
कार्यकर्म में नवनियुक्त चेयरमैन जितेंद्र गुप्ता चेयरमैन नगर पालिका परिषद गोपीगंज,घनश्याम गुप्ता नगर पंचायत ज्ञानपुर. विनय चौरसिया नगर पंचायत सुरियावा,चेयरमैन नगर पंचायत खमरिया.चेयरमैन नगर पंचायत नई बाजार ने अपने अपने क्षेत्र में विकास की रुपरेखा और जरूरतों को हमार भदोही के फोरम पर रखा 


कार्यकम के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने कहा इस फोरम से जनपद के गणमान्य नागरिक जुड़े है। उन्होंने कहा जब अच्छे लोग एक मंच आकार किसी मांग को उठाते है वे समस्या जरूर हल होती है। हमार भदोही द्वारा लोगो के सहयोग जनपद को विशिष्ठ निर्यात क्षेत्र का दर्जा मिलने के साथ जनपद को महत्वपूर्ण समस्या हल करने में अपनी भूमिका निभा रहा है।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप ,इम्तियाज अहमद सीईपीसी . एके ठुकराल.डॉक्टर ए के गुप्ता.बीके रॉय काका कारपेट,हेम कुमार पाल चीफ मैनेजर स्टेट बैंक .प्रमोद कुमार चीफ मैनेजर स्टेट बैंक.आशीष सिंह मैनेजर इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कालेज.पुनीत मेहरा मैनेजर वुड वर्ड पब्लिक स्कूल.पियूष बरनवाल पूर्व सचिव एक्मा.वेद प्रकाश गुप्ता .निर्यताक्गन सुजीत जायसवाल.मनोज गुप्ता.सुधीर रॉय ओबीटी ,असफाक अंसारी,जे एस जैन दीप बरनवाल.दिलीप गुप्ता.राकेश दुबे.संगीता खन्ना.संतोष गुप्ता मयंक श्रीवास्तव.संदेश जी . मनीष पांडे ,डॉ शैलेश पाठक.महेश जायसवाल.रमेश मौर्य ,दिलीप गुप्ता,आदि ने आपने विचार किये। पियूष बरनवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। । कार्यक्रम का संयोजन और आभार संजय श्रीवास्तव ने किया ,दिलीप गुप्ता,आदि ने आपने विचार किये। पियूष बरनवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। । 

कार्यक्रम भदोही भदोही का नाम पूरी दुनिया में ऊँचा करने वालो को हमार भदोही की तरफ से अतिथियों ने सम्मनित किया जिसमे प्रमुख रूप से रुस्तम खान खेल , राजमणि पांडे पंचायत .जल सेवा करने के के लिए मारवाड़ी जल समिति , संसद में भदोही की कालीन बिछाने पर सुधीर रॉय ओबीटी हाई स्कूल इन्टर में जनपद स्तर पर रैंकर वैभव पांडे साजिया जिशान.अतुल श्रीवास्तव.आतिफ अंसारी.साधना यादव टॉपर्स.

रिपोर्ट राकेश सिंह

इस खबर को शेयर करें: