![Shaurya News India](backend/newsphotos/1685957219-Screenshot 2023-06-05 145741.jpg)
भदोहीः विकास खंड औराई के ग्रामसभा लोकमनपुर में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पहुचे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई l
ग्राम प्रधान संजय बिंद के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य शिविर मे समाजसेवी एवं लेखक डा.जे एस बिंद के नेतृत्व में पहुची चिकित्सको की टीम ने 324 मरीजो का स्वाथ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित किया।डा.जेएस बिंद ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया थाl
कहा कि दीन दुखियो की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है,एक चिकित्सक के नाते जिम्मेदारी है कि आम आदमी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर उचित परामर्श दिया जायl स्वास्थ्य शिविर मे डा.रतन बिंद,डा.धर्मेद्र बिंद,मनीष सिंह, दिनेश बिंद, भगवान दास, लवकुश,रामजी विश्वकर्मा एवं कई अन्य लोग रहे।