Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

गोपीगंज नगर के गिराई गांव में स्थित दारुल उलूम हबीबिया रिजविया गोपीगंज का सैतीसवा सालाना जल्स ए  दस्तारे फजीलत एवं हबीबे दो आलम कांफ्रेस भव्य परिसर में परंपरागत ढंग से संपन्न हो गयाl

हजरतअल्लामाशेख रहमतुल्ला साहब कादरी बलरामपुर की अध्यक्षता में आयोजित दीक्षांत समारोह में आलिम,हाफिज,व कारी का खिताब हासिल करने वाले बच्चों को ड्रिग्री प्रमाण पत्र वितरित किया गयाl
इस दौरान आयोजित जलसे को खिताब करते हुए

हिंदुस्तान के प्रमुख उल्मा ए कराम हजरत अल्लामा मोहम्मद हनीफ बरकाती,मोहम्मद हाशिम रजा कानपुर एवं हजरत अल्लामा अलहाज ताज मोहम्मद रिजवी उपप्रधानाचार्य दारुल उलूम हबीबिया रिज्विया गोपीगंज ने शिक्षा पर रोशनी डालते हुए कहा कि इस्लामी शिक्षा से ही सामाजिक न्याय की स्थापना हो सकती है,सरकार ए आला हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम के बताए हुए मार्ग पर चलने से ही आपसी भाईचारा समाज सेवा जन सेवा राष्ट्र निर्माण और सौहार्द पूर्ण जीवन संभव हैl


शायर महबूब रजा प्रतापगढ़ , सैयद हैदर अली अलीगढ़,शोएब रजा वारसी भदोही ने अपने कलाम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दियाl


दीक्षांत समारोह में संस्था के प्रबंधक हाजी हलीम अंसारी उप प्रबंधक जनाब अलहाज अब्दुस सुभान ने आलिम, हाफ़िज व कारी का खिताब हासिल करने वाले 34 बच्चो को डिग्री वितरित की जिसमें 14आलिम 04 हाफिज एवं 16 कारी थेlरविवार को प्रातः काल तक चले कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य मुफ्ती मोहम्मद मुख्तार रिजवी साहब ने सभी मेहमानों व स्थानीय नागरिकों  का आभार

प्रकट किया तथा दीक्षांत समारोह में अपना अमूल्य समय देने के लिए उन्हें बधाई दीl जलसे का संचालन हजरत अल्लामा मौलाना जाहिद रजा मिस्बाही ने कियाlइस मौके पर अजीज सुल्तान मिया इलाहाबाद के साथ दारुल उलूम व जिले के सभी मदरसों की आलिम मौजूद रहेl

रिपोर्ट जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: