![Shaurya News India](backend/newsphotos/1738671038-whatsapp_image_2025-02-04_at_2.03.51_pm.jpg)
अमित शाह से मुलाकात के बाद 360 खाप ने भाजपा को दिया समर्थन।
* पालम के 360 खाप ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रविवार को मुलाकात कर विस चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की।
शाह ने मुलाकात की तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि अरविंद केजरीवाल के झूठ और धोखे से त्रस्त दिल्ली देहात के 360 गांवों और 36 बिरादरी के लोगों ने चुनाव में भाजपा को पूरा समर्थन देने का एलान किया है।