78वॉ स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज वाहिनी क्वार्टर- गार्द पर सेनानायक महोदय डॉ अनिल कुमार पाण्डेय(आईपीएस ) द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को पूरे मान-सम्मान के साथ फहराया गया व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को पूरे मान -सम्मान के साथ सलामी दी गई.
सर्वप्रथम महोदय द्वारा वाहिनी शहीद स्मारक पहुंचकर ध्वजारोहण किया गया व अमर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया. तत्पश्चात महोदय द्वारा वाहिनी क्वार्टर- गार्ड पहुंच कर पूरे मान- सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया गया व राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई. ध्वजारोहण के पश्चात महोदय द्वारा संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई.
इस अवसर पर महोदय द्वारा समस्त अधिकारियों /कर्मचारियों व उनके परिवारजनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई. अपने संबोधन में महोदय द्वारा देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद किया गया
व राष्ट्र के लिए उनके किए गए बलिदानों की चर्चा की गई.तत्पश्चात महोदय द्वारा वाहिनी के विकास कार्यों पर चर्चा की गई. वाहिनी अपनी ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है. इस विकास यात्रा में समस्त कर्मियों का योगदान रहा है. वाहिनी में सैकड़ो नए कार्य हुए हैं. एडीजी महोदय द्वारा वाहिनी की प्रशंसा की जाती रहती है.
इस अवसर पर महोदय द्वारा अनुशासन का भी पाठ पढ़ाया गया. किए गए कार्यों को लगातार उनके मेंटेनेंस पर ध्यान देने के लिए भी सजग रहने की जरूरत है. आज वाहिनी हर क्षेत्र में नंबर वन है.
परेड,प्लाटून ड्रिल, डेमोंसट्रेशन, स्पोर्ट सभी क्षेत्रों में वाहिनी प्रदेश भर में प्रथम है. इस अवसर पर महोदय द्वारा आगे आने वाले जन्माष्टमी त्योहार को लेकर भी चर्चा की गई. स्वतंत्रता दिवस समारोह में सेवानिवृत हो चुके कर्मियों को उपस्थित देखकर महोदय द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई.
गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वाहिनी के 23 कर्मियों को उत्कृष्ट एवं अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है . वाहिनी सूबेदार मेजर भगवान सिंह यादव को भी उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया. महोदय द्वारा उक्त कर्मियों को पदक प्रदान किया गया.
कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया. समाज के मुख्य धारा से अलग सड़क किनारे रहने वाले लोगों के बीच महोदय द्वारा पहुंचकर मिष्ठान वितरण किया गया.
इस समस्त कार्यक्रम में प्रमोद कुमार यादव -Dc, एंटी नक्सल,कैलाश नाथ यादव -शिविरपाल,
भगवान सिंह यादव - सूबेदार मेजर ,सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे...