Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

पीएसी संस्थापना दिवस 2024 के अवसर पर प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ प्लाटून ड्रिल चयन प्रतियोगिता के क्रम में आज  26 नवम्बर को अनुभाग स्तर पर अंतर वाहिनी सर्वश्रेष्ठ प्लाटून ड्रिल चयन प्रतियोगिता का आयोजन 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी में किया गया .

 जिसमें वाराणसी अनुभाग की 20BN   PAC आजमगढ़, 34 BN PAC वाराणसी, 36 BN PAC रामनगर, वाराणसी, 39BN PAC मिर्ज़ापुर एवं 48 BN PAC सोनभद्र की प्लाटून ने प्रतिभाग किया . 

इस अवसर पर अनुभागीय स्तर पर गठित चयन समिति के अध्यक्ष डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय(आईपीएस)सेनानायक, 36 BN तथा समिति के सदस्य श्री अशोक कुमार -उप सेनानायक, 20BN, श्री दिनेश सिंह यादव - सहायक सेनानायक, 39BN उपस्थित रहे.

 समिति के अध्यक्ष महोदय के आदेशानुसार प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया एवं बारी-बारी से सभी वाहिनी से आए प्लाटूनों द्वारा प्लाटून ड्रिल एवं शस्त्राभ्यास की कार्रवाई की गई.

प्लाटून कमांडर PC अमरेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी की प्लाटून ने 44.66 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त की. वहीं 48वीं वाहिनी सोनभद्र ने 38.66 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त की. एवं 38 अंकों के साथ 39वीं वाहिनी पीएसी,मिर्जापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई.
 
अंत में  अध्यक्ष महोदय का संबोधन हुआ. संबोधन के क्रम में महोदय द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्लाटून की सराहना की गई एवं औसत प्रदर्शन करने वाले प्लाटूनों को सतत अभ्यास करते रहने की सलाह देने के साथ-साथ आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए.

इस अवसर पर राजेश कुमार - सहायक सेनानायक , कैलाश नाथ यादव -शिविरपाल ,मनोज कुमार मिश्र - सूबेदार मेजर सहित भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे..

 

 

इस खबर को शेयर करें: