वाराणसी: 4 दलित बच्चों को कचहरी पुलिस चौकी के पुलिस ने मारा पिटा।
घटना वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के वरुण जोन के कचहरी पुलिस चौकी का है। जहा मंथन कुमार ,सत्यम भारती को पुलिस द्वारा चौकी में बेरहमी से लोहे के रॉड से पीटा गया। सिपाही पंकज कुमार द्वारा पुलिस वालों को रोका गया। लेकिन प्रमोद कुमार चौहान ने लगातार बच्चो पे क्रूर प्रहार किया जाता रहा।