Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिरजापुरः सोमवार को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत अहरौरा-सरिया मार्ग पर ग्राम मझवां के पास एक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना अहरौरा पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल ऑटो सवार कुल 04 लोगों 1.लल्लन सिंह पटेल पुत्र भुल्लन सिंह पटेल उम्र करीब-70 वर्ष, 2.रामकुमार बिन्द पुत्र चिथरू बिन्द उम्र करीब-28 वर्ष निवासीगण सरिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, 3.विशाल चौहान पुत्र कुश उम्र करीब-12 वर्ष व 4.रजनी पत्नी कुश उम्र करीब-37 वर्ष निवासीगण फुलवरिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भिजवाया गया ।

जहां पर चिकित्सकों द्वारा लल्लन सिंह पटेल उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया तथा अन्य उपरोक्त तीनों घायलों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है.

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: