Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: जिले में लूट, चोरी, हत्या के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. वहीं, अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को मुखबीर की सूचना पर लोहता थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी अपने हमराहियों के साथ पिसौर पुल के समीप से चार लुटेरों को उस समय धर दबोचा, जब वे कही भागने की फिराक में थे. 


क्षेत्राधिकारी सदर विदुष सक्सेना ने लोहता थाने पर मिडिया के समक्ष गिरफ्तार चारों लुटेरो को पेस करते हुये बताया कि बिते 8 जुलाई को मेडिकल स्टोर संचालक रामबली पटेल से तमंचा सटा कर 30 हज़ार नगद, एटीएम, पैन कार्ड,बैंक पास बुक मारपीट कर फरार हो गये थे. जिन्हें लोहता पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पकड़े गये लुटेरों के पास से दो कीमती मोबाइल,8510 रुपये बरामद करके घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, स्कूटी का एमवी एक्ट में चालान किया गया.


गिरफ्तार अभियुक्त आदर्श वर्मा 21 वर्ष लखमीपुर, सूरज पटेल 20 वर्ष सरहरी, अमन पटेल 20 वर्ष मधुरापुर, गोलू यादव 19 वर्ष घमहापुर स्थानीय लोहता थाने क्षेत्र के निवासी है. 


उन्होंने लोहता पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी कर के लगातार खुलासे करने पर प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी के कार्यों की सराहना की.

 

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: