यह धमकी एक ई-मेल के जरिए दी गई है. धमकी मिलने के बाद सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं.
अज्ञात व्यक्ति ने आज दोपहर 12.40 बजे भारत के 40 हवाई अड्डों पर बम की धमकी वाला एक ही ईमेल भेजा था.
ईमेल भेजने वाले ने कहा कि "हवाई अड्डे पर बम लगाए गए हैं, और वे कभी भी फट सकते हैं."
जयपुर एयरपोर्ट से भी ऐसी ही खबर आई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से हवाईअड्डे पर गहन जांच की. एयरपोर्ट
प्रबंधन को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिलने के बाद पुलिस और सीआईएसएफ ने परिसर की तलाशी ली. पुलिस ने कहा, "हवाईअड्डे
की गहन जांच की गई, लेकिन अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है." अप्रैल में भी हवाई अड्डे के अधिकारियों को इसी तरह की धमकियां मिली थीं.
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366