सैयदराजाः चंदौली नगर पंचायत में सोमवार को अचानक सैकड़ो की संख्या में बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम पहुंचते ही अवैध कनेक्शनधारियों में खलबली मच गई ।
सैयदराजा नगर पंचायत में सोमवार को बिजली विभाग की टीम पहुंची थी आला अधिकारियों की टीम का हिस्सा थे करीब 120 की संख्या में भारी भरकम टीम को लोगों ने जब देखा तो लोग तो पहले कुछ समझ नहीं आया लेकिन जैसे ही पता चला की टीम बिजली विभाग की टीम है। जो जहां था वहीं से अपने घरों की तरफ भागा वहीं अवैध उपभोक्ता आनन-फानन में अपने केबल तार समेटने लगे।
एसडीओ मिथिलेश बिन्द ने कहा कि बिजली विभाग लोगों से संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं को सुनने के साथ ही उपभोक्ताओं को मौका देगा। ताकि किसी तरह की गड़बड़ी है । अथवा जानकारी के अभाव में उपभोक्ता कोई गलती कर रहा है तो उसे सचेत करना ताकि वह इसके प्रति जागरूक हो। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में उपभोक्ता कई गलतियां करते हैं। जिससे जांच के दौरान उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ता है। उन्हें एक मौका दिया गया ।कई जगह उपभोक्ता घरेलू कनेक्शन लेकर दुकान चलाते हैं तो ऐसे उपभोक्ताओं को भी सचेत किया गया कि वह संबंधित कार्य के हिसाब से कनेक्शन को दुरुस्त कर लें ।अन्यथा अगली जांच के दौरान गलत पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकती है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं के कनेक्शन मीटर जांच के साथ ही बकाया उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी दी गई,बताया कि 120 सदस्यों की 40 टीम नगर में लगभग 2000 उपभोक्ताओं के घर पहुंच कर डाटा कलेक्ट किया। उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें सचेत करने का काम किया साथ ही सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया कि अपने बकाया बिल का भुगतान आगामी तीन दिवसों में करने का प्रयास करें अन्यथा विभाग विद्युत विच्छेद करने को बाध्य होगी।
इस दौरान अधिशासी अभियंता प्रथम चंदौली विनोद कुमार चौधरी उपखंड अधिकारी सैयद राजा मिथिलेश कुमार बिंद उपखंड अधिकारी चकिया अमृत त्रिपाठी उपखंड अधिकारी जीवनाथपुर अमर सिंह पटेल सहायक अभियंता मीटर सकलडीहा मदन मोहन श्रीवास्तव जूनियर इंजीनियर उपेंद्र कुमार पटेल व लाइनमैन मोहित विश्वकर्मा रवि प्रकाश मौर्य बिलाल अंसारी सद्दाम अंसारी दरोगा अंसारी मीटर रीडर प्रदीप कुमा र विष्णु प्रसाद नीरज पांडेय अमित बृजेश अतुल आदि शामिल रहे ।