पिंडरा विधानसभा के सदस्यों ने बताया कि संजय सिंह ऐसे व्यक्ति हैं जो कार्यकर्ताओं के दुख सुख में खड़े नहीं होते और जब जनसभा करनी हो और भीड़ जुटना हो तो उन हमारा इस्तेमाल करते हैं तो हमें ऐसा नेता नहीं चाहिए यही कारण है कि वाराणसी से आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित अधिकतम सदस्य एवं कार्यकर्ता इस्तीफा दे चुके हैं और यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा। आम आदमी पार्टी पर बड़ा खतरा वाराणसी स
पिंडरा विधानसभा के लोगों ने कहा कि अब हम अपनी नई पार्टी का निर्माण करेंगे और चुनाव लड़ेंगे नकली आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर अब हम असली आम आदमी पार्टी का निर्माण करेंगे जिसमें हम सभी कार्यकर्ता एवं सदस्य साथ मिलकर कार्य करेंगे पूर्व जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी रमाशंकर पटेल के साथ मिलकर पार्टी का निर्माण करके और चुनाव लड़ेंगे।।
सामूहिक इस्तीफा
सेवा में,
श्रीमान पवन तिवारी
(अधिवक्ता हाई कोर्ट)
प्रांत अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी
काशी प्रांत उत्तर प्रदेश
मान्यवर,
आम आदमी पार्टी पिंडरा विधानसभा के चिलबिला ग्राम सभा में विधानसभा की नि.वर्तमान विधानसभा कमेटी पार्टी के पद एवं प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा आपको सादर प्रेषित करती हैl
इस्तीफा सौंपने वाले पिंडरा विधानसभा सभा के क्रांतिकारी साथियों की सूची
1. सुभाष चंद्र यादव सदस्य
पिंडरा विधानसभा
2. आसिफ कार्यकारिणी
सदस्य विधानसभा पिंडरा
3. उमर कार्यकारिणी सदस्य
पिंडरा विधानसभा
बड़ागांव ब्लॉक कमेटी के सदस्य
4. नसीम अहमद सदस्य ग्राम
सभा चिलबिला
5. सोहराब सदस्य गांव सभा
6. कुतुबुद्दीन
7. एजाज अहमद
8. मुस्तफा
9. सलीम
10. साहिल खान
11. आलामद्दिन्न
12. सबलू
13. मुसवर अली
14. अम्मुद्दिन्न
ग्राम इकाई चिलबिला के सदस्य
15. फरमान
16. नूरमोहम्मद
17. जुनैद11. मो. हासिम शेख
18 मिश्रीलाल प्रजापति
19 संजय माली
20. राधेश्याम
21. साबिर अली
22. रमेश खत्री
23. राधेश्याम
24.साबिर
25.रमेश
26.अबू हजुराफा
27.अबागर
28.अंकित विश्वकर्मा
29.शिव कुमार विश्वकर्मा
30.विमलेश यादव
31.सुरेश प्रजापति
32.प्रांजल यादव
33.इजहार अली
34.इंजमामुल
35अब्दुल रहमान
36. मो.अजीज
37. . मो.सलीम
38. मो.असरफ
39. रूद्र प्रताप
40. अब्दुल रहमान
भवदीय
सुनील सिंह
पूर्व जिला सचिव/
प्रभारी पिंडरा विधानसभा
आम आदमी पार्टी वाराणसी