![Shaurya News India](backend/newsphotos/1712311493-0234164c-a14c-4ccb-840f-66ab7d0a8178.jpg)
वाराणसीः हाल ही में बनारस घाट की सबसे बढ़ी पेंटिंग बनाने के बाद बीएचयू गोल्ड मेडलिस्ट सतीश कुमार पटेल ने यह कारनामा सिद्ध कर दिखाया है। उन्हों ने बताया कि यह चित्र कागज पर जलरंग,ब्रश की मदद से तैयार किया गया है। इस पेंटिंग में भारतीय पौराणिक चित्रों को दर्शाया है,जैसे सरस्वती,गणेश,लक्ष्मी ,दुर्गा,काली,रामायण, राधा कृष्ण आदि। जिसकी लंबाई 41फीट , चौड़ाई 4.41फीट है।
सतीश ने बताया कि इससे पहले फोक आर्ट dedicated to people” ग्रुप के 35लोगो ने मिलकर 35फिट लंबा 3फीट चौड़ा था । इस रिकार्ड को अकेले ही एक ही रात में बना कर तोड़ रहे हैं । सतीश एक किसान परिवार से हैं।यह तीन भाई है जिनमे से यह सबसे छोटे है। उनकी यह अब तक की सबसे बड़ी तीसरी पेंटिंग बन चुकी है। उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी,(डिजिटल डाक ) राम मन्दिर अयोध्या, आईआईटी बीएचयू का सिक्के का डिजाइन बना चुके हैं ।
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी