![Shaurya News India](backend/newsphotos/1723527474-whatsapp_image_2024-08-13_at_10.03.02_am.jpg)
बिहार के भागलपुर जिले में भागलपुर विश्वविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में 42 की संख्या में दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक रसल वाइपर के मिलने से खलबली मच गई, यह सांप गर्ल्स हॉस्टल की टंकी में मिले.
गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों को पानी की टंकी से कुछ सरसराने की आवाज सुनाई दे रही थी. रसल वाइपर सांप अंडे को जन्म नहीं देता बल्कि सीधे बच्चों को ही जन्म देता है.
ऐसे में इतनी संख्या में जहरीले सांप के मिलने से गर्ल्स हॉस्टल में डर का माहौल है. हालांकि, सभी सांपों को वन विभाग द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया और उन्हें जमुई के जंगल में छोड़ा गया है.