वाराणसीः जिले में बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुधवार को अलग -अलग 2 यात्रियों के पास से 43 लाख रुपए से अधिक का सोना पकड़ा गया. यह दोनों यात्री शारजाह से आये है. चेकिंग के दौरान इनके पास से सोना पकड़ा गया. यह कार्रवाई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग के अफसरों द्वारा की गई.
चेकिंग में एक यात्री के पास से 176.22 ग्राम जबकि दूसरे के पास से 671.92 ग्राम सोना मिला है.
बता दें कि सोमवार को शाहजाह को एयर इंडिया के विमान से आये मिर्जापुर के एक यात्री को शक के आधार पर रोका गया. चेकिंग में उसके ट्रॉली बैग के चारों पहिये से 176. 200 ग्राम सोना मिला. जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपये आंकी गई है. बरामद सोने की कीमत 20 लाख से कम थी. इसलिए आवश्यक कार्रवाई के बाद व्यक्ति को घर जाने दिया गया.
वहीं, मंगलवार रात शारजाह के विमान से यात्री के पास से करीब 34 लाख का सोना पकड़ा गया. अधिकारियों ने शक होने पर बुलंदशहर निवासी अकरम की तलाशी लेने पर उसके पास से 3 कैप्सूल बरामद की गयी. जिसको उसने अपने गुप्तांग में छुपा रखा था. बरामद 600 ग्राम सोने की कीमत 34 लाख 46 हजार 847 रुपये है. पकड़े गए यात्री पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.