Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi : पुलिस आयुक्त  द्वारा बच्चा चोरी की हुई घटनाओं के अनावरण हेतु पुलिस टीम को निर्देशित किया गया था उसी क्रम में शुक्रवार को अन्तर्राज्यीय बच्चा चोर गैंग के 05 सदस्यों को झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 02 चोरी/अपहृत हुए नाबालिग बच्चे बरामद हुए.

पूर्व में थाना भेलूपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 193/2023 धारा 363/311/370(5) भादवि की विवेचना में प्रकाश में आये 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 03 नाबालिग बच्चों की बरामदगी की गयी थी। घटना में संलिप्त गिरफ्तार मुख्य अभियुक्तगणों को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड में लेकर हिकमत अमली से गहन पूछताछ की गयी तथा प्राप्त जानकारी का विश्लेषण कर इस अन्तर्राज्यीय बच्चा चोर गैंग के अन्य संलिप्त अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को बिहार, झारखण्ड आदि प्रान्तों में रवाना किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 02.06.2023 को सर्विलांस टीम / कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस टीम ने प्रयागराज व मिर्जापुर की संयुक्त पुलिस टीमों के सहयोग से झारखण्ड से बच्चा चोर गैंग के 05 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया एवं प्रयागराज एवं मिर्जापुर से अपहृत बच्चों को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।      
गिरफ्तार अभियुक्तों का ट्रान्जिट रिमाण्ड लेते हुए वाराणसी लाया जा रहा है। वाराणसी में अभियुक्तों से पूछताछ व अन्य आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। बच्चा चोर गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी एवं अपहृत बच्चों की बरामदगी में जनपद कोडरमा (झारखण्ड) पुलिस का प्रशंसनीय योगदान रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि हमलोगों का एक गिरोह हैं, हमारे गैंग के पूर्व में गिरफ्तार सन्तोष गुप्ता एवं विनय मिश्रा आदि नाबालिग छोटे बच्चों को चोरी कर शिखा मोदनवाल के माध्यम से जगवीर बरनवाल व अनुराधा आदि को 02 से 03 लाख रूपये में बेच देते हैं तथा ये लोग नाबालिग बच्चों को नि:संतान दम्पत्तियों को 04 से 05 लाख रूपये में राजस्थान, बिहार, झारखण्ड आदि स्थानों के दलालों के माध्यम से बच्चे को बेच देते है जो पैसा मिलता है उसमें आपस में बाट लेते है।

बरामदगी का विवरण-
अभियुक्तगणों के कब्जे से थाना दारागंज जनपद प्रयागराज (मु0अ0सं0 76/2023 धारा 363 भादवि) व थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर (मु0अ0सं0 74 /2023 धारा 363 भादवि ) संबंधित 02 चोरी / अपहृत बच्चों की बरामदगी हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. जगवीर बरनवाल पुत्र सहदेव मोदी उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम महुगाई पो0 व थाना चन्दवारा जिला कोडरमा झारखण्ड 
2. अनुराधा देवी पत्नी योगेन्द्र शर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम व पोस्ट लुपुंग थाना कटमकम सांडी, जिला हजारीबाग, झारखण्ड हालपता ग्लोबल नर्सिंग होम, तिलैया कोडरमा झारखण्ड ।
3. गुड़िया देवी पत्नी सकल देव यादव उम्र 30 वर्ष निवासी गांधी स्कूल रोड थाना तिलैया जनला कोडरमा झारखण्ड ।
4. संतोष साव पुत्र बिहारी साव उम्र 37 वर्ष निवासी मझगांव पो) वावो थाना तिलैया डैम, जिला कोडरमा झारखण्ड ।
5. संगीता देवी पत्नी तुलसी राना उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम पोंगडंडा थाना जयनगर जिला कोडरमा झारखण्ड ।

बच्चा चोरी गैंग के लाल टीशर्ट में जगबीर बरनवाल, सफेद शर्ट में संतोष साव, लाल चुन्नी में गुड़िया, पीली साड़ी में अनुराधा और लाल साड़ी में संगीता ।
 उपरोक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों से गिरोह के अन्य सदस्यों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है तथा इनके द्वारा अन्य चोरी / अपहृत बच्चों के सम्बन्ध में जानकारी कर बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं।

   आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

वाराणसी से सर्विलांस प्रभारी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज आनंद चौरसिया, फुलवरिया चौकी इंचार्ज सौरभ पांडेय, तेलियाबाग चौकी इंचार्ज श्रीराम उपाध्याय व दरोगा वैभव शुक्ला, प्रयागराज से दरोगा पवन कुमार सिंह, विकास यादव व दिनेश सिंह और मिर्जापुर से दरोगा माधव सिंह व दयाशंकर ओझा।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: