Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने खुलासा करते हुए गिरोह के 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. बीते 31 मार्च को सिगरा स्तिथ गायिका सुचारिता गुप्ता के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिए था इस दौरान लगभग 18 लाख रुपए के आभूषण व नकदी चुरा कर फरार हो गए थे. घटना को अंजाम देने के लिए पॉश इलाके को  निशाना बनाते थे. 

साथ ही चार पहिया वाहन से अलग अलग राज्य में जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. दूसरे राज्य में जाने पर गाड़ी का नंबर प्लेट बदल देते थे. पांचों अभियुक्तों की पहचान वसीम खान, सहकार खान, फरहत यार खान, दुष्यंत सिंह, विक्की वर्मा के रुप में हुआ है. जिनके कब्जे से लगभग 11 लाख रुपए के आभूषण व लगभग साढ़े 6 लाख रुपए कैश भी बरामद हुआ.  

घटना में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने बरामद किया गया है, वाराणसी के बाद बिहार के पटना में भी शातिर गिरोह ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. यह मामला वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के गांधीनगर कॉलोनी का है. 

रिपोर्ट- अनंत कुमार
 

इस खबर को शेयर करें: