Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बांदाः जमीनी विवाद के चलते सिविल न्यायालय परिसर में दो गुटों में संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से हमला किया। रॉड से हुए हमले में अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अमर सिंह राठौर व उनके छोटे भाई अधिवक्ता संघ के महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर लहूलुहान हो गए। हालत नाजुक होने पर उन्हें कानपुर रेफर किया गया है। वहीं, दूसरे गुट के सपा नेता नीरज द्विवेदी, उसके पिता शिवगणेश द्विवेदी और दादा शिवनरेश द्विवेदी भी घायल हो गए। उन्हें इलाज के बाद बांदा रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक दोनों तरफ से तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

न्यायालय परिसर में मारपीट से सुरक्षा पर उठे सवाल
गुरुवार को सिविल न्यायालय परिसर में जिस प्रकार से दो गुटों के बीच अधिवक्ताओं के चेंबरों में लोगों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देकर आपस में एकदूसरे पर लाठी-डंडे व लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करते रहे और पुलिस का कोई सिपाही तक वहां नहीं पहुंचा, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।

रिपोर्ट-  सुनील यादव

इस खबर को शेयर करें: