गाजीपुर। रामपुर माझां थाना क्षेत्र के रद्दीपुर चौराहा के समीप शुक्रवार को दोपहर तीन बजे बाइक पर सवार तीन नकाबपोशो ने सरेआम बैंक मित्र से 5 लाख 45 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के धरवां गांव निवासी छोटेलाल प्रजापति पुत्र वासुदेव प्रजापति बैंक मित्र है। इनको दुकान रामपुर माझां थाना क्षेत्र के देवचंदपुर गांव में है। शुक्रवार को छोटेलाल यूबीआई की शाखा बासुपुर में आया था, बैंक में अपने अकाउंट से 5 लाख 45 हजार रूपये निकालकर अपने बैग में रखकर बाइक से घर जा रहा था। तभी रद्दीपुर गांव के पास बाइक सवार तीन बदमाशो ने छोटेलाल प्रजापति की बाइक को रोका और नोटो से भरे बैंग को लूटने लगे जिसका विरोध छोटेलाल प्रजापति ने किया तो बदमाशो ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की, गोली की आवाज सुनते ही बैंक मित्र रूपयो से भरा बैग छोड दिया और लूटेरे घटना को अंजाम देकर बाइक से तेजी से फरार हो गये। पीडि़त बैंक मित्र तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर ग्रामीणो की भीड़ जुट गयी। सूचना मिलते ही सीओ सिटी घटना स्थल पर पहुंच गये इसके बाद रामपुर माझा, नंदगंज थाने की भी पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने बताया कि पीडि़त ने बदमाशो का चेहरा ठीक से नही देखा है। इस घटना की रिपोर्ट रामपुर माझा थाना में दर्ज कर लिया गया है। लूटेरो की सरगर्मी से तलाश हो रही है