![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718780919-1000179058.jpg)
अकबरनगर में अब 1500 टन से ज्यादा मलबा हटाने का काम शुरू होगा। इसके लिए भी ड्रोन शूट करा पूरी सूची बनाई जाएगी। फेज वन और दो को मिलाकार अवैध रूप से बने 1169 आवास और 101 कॉमर्शियल निर्माण ध्वस्त किए गए हैं।
इसके अलावा भीखमपूरा इलाके में भी कुछ स्थायी निर्माण तोड़े गए। कुल 1321 स्थायी निर्माण के साथ करीब 1800 अवैध निर्माण को तोड़ा गया। करीब 24.5 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है।
*इको टूरिज्म का हब बनाएगी योगी सरकार*
योगी सरकार अकबरनगर में ईको टूरिज्म का हब बनाने की तैयारी है। इसको लेकर सिंचाई विभाग को निर्देश दिया गया है। करीब 25 किलोमीटर के दायरे में कुकरैल रिवर फ्रंट को डेवलप किया जाएगा। इसमें 30 लाख से ज्यादा केवल पेड़ लगाए जाएंगे।
लखनऊ के चिड़ियाघर को भी इसी जगह शिफ्ट करने की प्लानिंग है। अकबरनगर को खाली कराने के लिए पिछले एक साल से अभियान चल रहा था।
कार्रवाई के खिलाफ अकबरनगर के लोग हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गए थे। सुप्रीम कोर्ट से भी लोगों को कोई मदद नहीं मिली थी। कोर्ट ने कहा था कि योगी सरकार की कार्रवाई सही है।