Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल बागपत के 5 छात्र-छात्राओं अंशुल दीक्षित, नव्या बंसल, पृथ्वी चौहान, आर्यन ढाका व अर्शिया ने देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आईआईटी जेईई मेंन्स क्वालीफाई करके स्कूल व जनपद का नाम रोशन किया। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आईआईटी जेईई मेंन्स प्रवेश परीक्षा 02 अप्रैल से 09 अप्रैल को आयोजित की गई थी। जिसमें देश के लगभग 15 लाख 39 हजार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस परीक्षा का परिणाम 19अप्रैल को घोषित किया गया जिसमें स्कूल के 5 छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा को क्वालीफाई किया। अंशुल दीक्षित ने 98.71 परसेंटाइल, नव्या बंसल ने  98.57 परसेंटाइल, पृथ्वी चौहान ने 98.17 परसेंटाइल, आर्यन ढाका ने 95.96 परसेंटाइल  व अर्शिया ने 64.05 परसेंटाइल प्राप्त  किया। इस अवसर पर स्कूल में जश्न का माहौल रहा। सभी मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों को दिया और बताया कि शिक्षकों द्वारा उन्हें आईआईटी  कंपटीशन के अनुरूप मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि अन्य सभी छात्र  छात्राओं को भी इन मेधावी छात्र-छात्राओं के पद चिन्हो पर चलना चाहिए और कठिन परिश्रम करते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए। इस अवसर पर बबलेश, अमन, शिवम, राजीव, गौरव, सनोज, कुलदीप, हनुराज, गौरव, दीपक, अरुण, ममता आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट विवेक जॉन

इस खबर को शेयर करें: