Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

लखनऊः देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, वेट लिफ्टर करनम मल्लेश्वरी, अभिनेता प्रभाष सहित 506 राज्य अतिथि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी होंगे। इनमें बड़ी संख्या में विशिष्टजनों ने समारोह में आने के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है। जबकि अन्य की स्वीकृति आनी अभी शेष है। पूरी सरकारी मशीनरी इसकी व्यवस्था में जुट गई है।


श्रीराम मंदिर में राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल होंगे। इसकी तैयारी तेज है। पूजन कार्यक्रम शुरू हो गया है। लगभग सात हजार लोगों को समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजे जाने की बात बताई गई है। बड़ी संख्या में देश भर के साधु, संत-महंतों के साथ वीवीआईपी को निमंत्रण भेजे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार ने इनमें से 506 महानुभावों को राज्य अतिथि का दर्जा प्रदान किया है। इनकी व्यवस्था प्रदेश सरकार की ओर से की जाएगी। इनमें सभी प्रमुख क्षेत्रों के विशिष्ट जन शामिल हैं।  


राज्य अतिथियों में महानायक अमिताभ बच्चन, उद्योग पति रतन टाटा, मुकेश अंबानी, पुनीत गोयनका, मृदुहरि डालमिया, उषा मंगशेकर, ओलंपियन पीटी उषा, वास्तुकार आशीष सोमपुरा, राजनेता सुब्रमण्यम स्वामी, एडमिरल राम दास, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज अब्दुल नजीर, पर्वतारोही बछेंद्री पाल, वेटलिफ्टर करनम मल्लेश्वरी, अभिनेता अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, अक्षय कुमार, साउथ फिल्मों के अभिनेता प्रभाष, अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली सहित अन्य वीवीआईपी के नाम शामिल हैं। हलांकि प्रशासन के लोग औपचारिक रूप से इस पर कुछ बोलते नहीं हैं। 


सूत्रों के मुताबिक इनमें बड़ी संख्या में उद्योगपतियों, फिल्म स्टारों, क्रिकेटरों राजनेताओं ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने की सहमति दे दी है। कुछ के सहमति आने का इंतजार किया जा रहा है। राज्य अतिथि बनाए गए महानुभावों के आने जाने, रहने सहित अन्य की व्यवस्था प्रशासन को करनी है। इसलिए प्रशासन ने इसको लेकर पहल तेज कर दी है। राज्य अतिथियों के आने-जाने के समय की सूचना, भोजन-नाश्ते के साथ दूसरी व्यवस्था का खाका खींचा जा रहा है। वीवीआईपी से जानकारी लेने के भी प्रयास किए जा रहे हैंं। 

इस खबर को शेयर करें: