मीरजापुर, चुनार: पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्र के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जाने वाले अभियान के दौरान गुरूवार को थाना जमालपुर पुलिस द्वारा विभिन्न मुकदमो से सम्बन्धित कुल 6 अभियुक्तों को अन्तर्गत धारा 151/107/116 crpc को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता अशफाक अली पुत्र कौशर अली नि सहेवां थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर, रामकुमार पुत्र बुद्धू राम नि0 सहेवां थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर,दिनेश गुप्ता पुत्र कल्ल नि0 विसौराकला थाना जमालपुर,मीरजापुर,सीताराम गुप्ता पुत्र नन्हकू साव नि0 विसौराकला थाना जमालपुर,मीरजापुर,झून्नू लाल उर्फ झूला पुत्र नन्हकू नि0 विसौराकला थाना जमालपुर,मीरजापुर,संतोष पासवान पुत्र लालमन पासवान नि0 प्रतापपुर थाना जमालपुर मीरजापुर। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मय हमराही टीम थाना जमालपुर मिर्जापुर रहे।