Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

बांदा कोतवाली पुलिस ने 82.35 किलो गांजा पकड़ा है। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन लग्जरी वाहन भी बरामद किए हैं। ये लोग उड़ीसा और उत्तराखंड से सब्जी और अन्य खाद्य पदार्थों के वाहन में गांजा लाकर चित्रकूटधाम मंडल के जिलों में बेचते थे।

सीओ सिटी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि मंगलवार की रात देहात कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना संगम साहू निवासी सिविल लाइन, कोतवाली नगर को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर महोखर गांव के कट माइल स्टोन से पकड़ा है।

संगम चार पहिया वाहन में उड़ीसा से गांजा लेकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर महोबा की ओर जा रहा था। इसके साथ रामलखन अवस्थी, निवासी पतरहा थाना गिरवां, सरवन यादव, निवासी धीरज नगर लोहार तलैया कोतवाली नगर, याकूब निवासी मर्दननाका, सुरेश कुमार, निवासी महोखर कोतवाली देहात व विजय कुमार निवासी जगदीश गंज कर्वी चित्रकूट भी थे।
संगम इनको ही गांजा बेच रहा था। इसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा है। बताया कि बरामद किए गए 82.35 किलो गांजे की कीमत लगभग 13 लाख रुपये है।

गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली मिथिलेश कुमार सिंह, एसआई मयंक सिंह चंदेल, सैफ अहमद अंसारी, पवन कुमार त्रिपाठी व कांस्टेबल प्रवेश पटेल, सनी कुमार और दिनेश निरंजन शामिल रहे।

इस खबर को शेयर करें: