Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मथुराः डॉ अंबेडकर सामाजिक मंच के तत्वाधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647,वीं जयंती पर पुष्पांजलि एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया. गुरु रविदास आश्रम मसानी पर रविवार की सुबह बल्देव विधायक पूरन प्रकाश एवं पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार भुकेश व अन्य समाजसेवियों के द्वारा गुरु रविदास जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई इसके बाद आश्रम से शोभायात्रा शुरू हुई. शोभायात्रा रविदास आश्रम से शुरू होकर रूपम ,डीग गेट, भरतपुरगेट, कोतवाली रोड ,होलीगेट, छत्ता बाजार, चौक बाजार और मंडी रामदास होते हुए पुन संत शिरोमणि गुरु रविदास आश्रम प्रांगण पहुंची.

 रास्ते में जगह-जगह संत रविदास की झांकी का स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि बल्देव विधानसभा से भाजपा विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि संत रविदास के बताए मार्ग पर चलने से बहुजन समाज का भला हो सकता है. उन्होंने कहा कि संत रविदास के बताए मार्ग पर चलकर ही समानता, भाईचारा, समता मूलक समाज की स्थापना हो सकती है.

 शोभा यात्रा में मुख्य रूप से मोहन सिंह कदम ,मान सिंह दरोगा जी, सुरेश बौद्ध, अशोक प्रिया अशोक केसरिया नरेंद्र कुमार लेखपाल मंच के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेराज अली, कृष्ण गोपाल कदम,विजय सिंह बाजना, मलखान सिंह,राहुल पंकज,प्रधान थान सिंह,लख्मी चंद जितेंद्र कुमार निगम,कमल सिंह बौद्ध,श्याम सिंह बौद्ध, महेंद्र पाल सिंह, ईश्वरी प्रसाद गौतम,उमेश पाल सिंह,सुरेश चंद्र, प्रवीण भास्कर डीके राहुल दिनेश कुमार राजेंद्र गुड्डू भानु प्रताप सिंह हीरा चक्रवर्ती डॉ, एसपी सिंह बंटी चोटेला विनोद नागर सरदार अमरजीत सिंह विक्रम बाल्मीकि आसिफ कुरेशी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: