वाराणसीः बनारस रेल इंजन कारखाना में खेल-कूद संघ के तत्वावधान में 66वीं अखिल भारतीय रेलवे गोल्फ प्रतियोगिता का शुभारंभ महाप्रबंधक प्रबीर कुमार साहा द्वारा बरेका गोल्फ कोर्स में गन-शॉट के साथ दिनांक 14 मार्च को प्रातः 7 बजे किया जाएगा. दिनांक 14 से 15 मार्च तक आयोजित प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के जोनल और उत्पादन इकाईयों की कुल 21 टीमों के लगभग 100 खिलाड़ी एवं निर्णायक भाग लेंगे. बरेका के हरे-भरे गोल्फ कोर्स में यह प्रतियोगिता 18 होल में खेली जानी है उल्लेखनीय है, कि बनारस रेल इंजन कारखाना में कोविड महामारी के पश्चात गोल्फ प्रतियोगिता का बड़ा आयोजन किया जा रहा है.
रिपोर्ट- शांतनू चकर्वति