Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वालीबाल प्रतियोगिता (अण्डर-14 बालक/बालिका वर्ग) 10 दिसम्बर से प्रारम्भ हो चुकी है जो 14 दिसम्बर तक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एम्फीथियेटर ग्राउण्ड पर सम्पन्न होगी।

जिसमें आज के मुख्य अतिथि राजेश कुमार सिंह- पी.आर.ओ. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी रहें। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर आज के खेल का शुभारम्भ किया एवं अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अनुशासन व खेलभावना को अंगीकृत करने हेतु प्रेरित किया। अतिथियों का स्वागत इस प्रतियोगिता के संयोजक रामशरण सिंह- संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मण्डल ने किया।

प्रातः 8 बजे से ही सात वॉलीबाल कोर्ट पर मैच प्रारम्भ हो गया। देश के कोने-कोने से आये कुल 33 प्रान्त / यूनिट के खिलाड़ियों ने अपने खेल प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें कोर्ट सं० 2 पर बालक वर्ग में झारखण्ड के खिलाड़ियों ने संघर्षपूर्ण मैच में विद्या भारती को 3-2 से पराजित किया। कोट सं० 1 पर हिमाचल प्रदेश केरल के विरूद्ध 3-1 से विजेता रहा, कोट सं० 4 पर आन्ध्र प्रदेश ने आई.पी.एस.सी. को 3-0 से पराजित किया व कोर्ट संख्या 4 पर बालिका वर्ग में हिमाचल प्रदेश की लडकियों ने तेलंगाना को 3-0 से पटखनी दी। कोर्ट संख्या 1 पर नवोदय विद्यालय समिति के बालकों ने कनार्टक को 3-1 से पराजित किया। पुनः कोर्ट संख्या 1 पर प. बंगाल के बालकों ने पाण्डिचेरी को 3-2 से संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित किया। कोर्ट सं. 1 पर उत्तर प्रदेश के बालकों ने एकतरफा प्रतियोगिता में असम पर 3-0 से विजय हासिल की।

 संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ० राजेश्वर आचार्य द्वारा किया गया। आज के दिन कत्थक नृत्य- सुश्री ममता टण्डन एवं रविशंकर मिश्र, गायन- पूनम शर्मा एवं हंसराज यादव तथा वॉलीबाल के प्रतिभागी खिलाड़ियों द्वारा भी रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

 

कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में राजन कुमार सिंह- सह जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी, राणा सिंह सिसौदिया- सह जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी- अशोक यादव, डॉ० प्रभाष कुमार झा, डॉ० बृजेश सिंह, डॉ० चन्द्रबली सिंह, साधना राय, परमानन्द सिंह, रमाकान्त मिश्रा एवं मण्डलीय क्रीड़ा सचिव राकेश कुमार सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें: