![Shaurya News India](backend/newsphotos/1653626658-20220527_101605.jpg)
वाराणसी: गंगा पार रामनगर की ओर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अब कुल 7 कम्पनियां हो गई है. सातों कंपनियों की ओर से आए प्रोजेक्ट आफ प्रपोजल (आरओपी) पर गुरुवार को वीडीए के सामने प्रेजेंटेशन के जरिए दिखाया गया.
कंपनियों से बेहतर इनपुट लेकर वीडीए निविदा (टेंडर) निकालेगी। चयनित कंपनी को नवंबर से पहले टेंट सिटी को तैयार कर देना है। टेंट सिटी के लिए आरओपी की अंतिम तिथि 15 मई थी। हालांकि, वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने कहा था कि कोई और कंपनी आएगी तो विचार करने से इन्कार नहीं किया जा सकता है और बाद में दो और कंपनियां आ गई.
मेसर्स लल्लूजी एंड संस, अहमदाबाद गुजरात, मेसर्स इयाक वेंचर्स प्रा. लिमिटेड, अहमदाबाद, गुजरात, मेसर्स प्रेवेज कम्यूनिकेशंस (इंडिया) लिमिटेड, अहमदाबाद, गुजरात, मेसर्स स्वामी सुखदेवानंद ट्रस्ट परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश, उत्तराखंड, मेसर्स धार कैम्पस प्रा. लिमिटेड, नई दिल्ली समेत सात कंपनियों ने प्रजेंटेशन दिया.