Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मिर्जापुर। रोटरी क्लब मिर्जापुर इलीट के तत्वावधान मे तारण तरण जैन मंदिर बाजीराव कटरा मिर्जापुर में 7 दिवसीय नि:शुल्क व्यायाम शिविर का कार्यक्रम आयोजित हुआ,

जिसमें व्यायाम ट्रेनर सचिव रो. रुचि जैन के द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित कई प्रकार के व्यायाम महिला सदस्य सहर की महिलाओं व बच्चों को कराया गया।

अध्यक्ष रवि कुमार जैन ने बताया कि व्यायाम नि:शुल्क शिविर का कार्यक्रम 7 दिनों तक चलेगा और व्यायाम करने से कई प्रकार के शरीर के रोग मुक्त रहते हैं।

 

इस कार्यक्रम में सचिव रुचि जैन, सुमन कटारे, रूचि अग्रवाल, आभ्या जैन, हर्षिता जैन, राजुल जैन, हेमलता जैन, रजनी जैन, अर्चना जैन, सविता जैन, अंजुम जैन, अरिता जैन, आदि लोग उपस्थित रहे।

 

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

इस खबर को शेयर करें: