Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। के सबसे संवेदनशील काशी विश्वनाथ मंदिर के पास महिनो अवैध चल रहे थे लाॅज।
संवेदनशील काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की।

एक नज़र इधर,जोन में संचालित बिना लाइसेंस गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट हाउस और लाॅज के विरुद्ध कार्रवाई की गई। प्रशासनिक कार्रवाई के बाद अवैध गेस्ट हाउस संचालकों में हड़कम मच गया।

बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में पर्यटन, पुलिस, विद्युत, नगर निगम एवं अग्निशमन अधिकारियों की गठित टीम सड़कों पर उतरी।

सबसे पहले टीम ने श्री काशी विश्वनाथ परिक्षेत्र में संचालित बड़े और छोटे गेस्ट हाउस की पड़ताल शुरू की। प्रशासनिक टीम ने आवासीय भवनों में संचालित आठ गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट हाउस, होटल, लांज की जांच की। टीम के पहुंचते ही गेस्ट हाउस में हड़कम मच गया।

सिटी मजिस्ट्रेट में दस्तावेज मांगे तो सात के पास पंजीकरण तक नहीं था। होम स्टे चलने वाले ने अब तक आवेदन भी नहीं किया था।

नियमानुसार गेस्ट हाउस में सांत, के पास नियमानुसार ना तो फायर फाइटिंग सिस्टम समेत अन्य कई  मानक अधूरे मिले। इसके बाद सभी को नोटिस जारी की गई।

टीम अतिथियों को दूसरे जगह शिफ्ट करवाने के साथ सभी को बंद कराया। पुलिस को इन गेस्ट के पुणे संचालन पर निगरानी रखने के साथ हर हाल में रोकने का निर्देश दिया।

 

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: