उत्तराखंडः आज बड़ा हादसा हुआ है, उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश होने के खबर सामने आई है, यहा घटना 12 बजे के करीब घटित हुई है. बताया जा रहा है कि हादसा केदारनाथ से दो किलोमीटर पहले गरुड़चट्टी में हुआ और हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का है. यह हादसा केदारनाथ से वापस लौटते समय गरुड़चट्टी के पास हुआ. जानकारी के अनुसाार हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है.
सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए टीम रवाना हो गई है. कोहरे में उड़ान भरना दुर्घटना की वजह बताई जा रही है. जिस समय यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ उस वक्त तेज बारिश हो रही थी. साथ ही इलाके में घना कोहरा छाया हुआ हुआ था. हेलीकॉप्टर क्रैश होते ही कई टुकड़ों में बंट गया और उसमें आग लग गई. हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट की भी मौत हो गई है. प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर अपना दुख जताया है उन्होंने कहा कि केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत और बचाव कार्य हेतु SDRFऔर जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. इस घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए है.