चित्रकूटः बाइस लाख की हेराफेरी में 7 सचिव निलंबित।*बड़े अफसरों की सख्ती के बाद एक्शन हो भी खाना पूर्ति
जनपद के पहाड़ी ब्लॉक में तैनात सचिव विश्व प्रधान मिश्रा लाखो रुपए घोटाले के मामले में नाम आया सामने सूत्र
सचिव विश्व प्रधान मिश्रा कई घोटाले के बाद अपर मुख्य सचिव के आदेशों पर जांच में हुई खाना पूर्ति साथ ही 4 ग्राम पंचायत तोहफे में दी गई अब सचिव महोदय 8 ग्राम पंचायत देखेंगे
सूत्रो की माने तो 10 सचिवो को अधिकारियों से साठ गाठ करके बचाने का किया जा रहा है प्रयास??
अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और सूबे के मुख्यमंत्री के आदेशों को हवा हवाई मानते हैं चित्रकूट के अधिकारी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 सचिव के हेराफेरी के मामले में 17 सचिवो के विरुद्ध सदर कोतवाली में धारा 409 प्राथमिक दर्ज कराई गई थी ।