Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बनारस के चोलापुर गांव के एक 7 साल की बच्ची को करंट लग जाने से हो गई मौत। बच्ची को बचाने गई बुजुर्ग महिला को भी लगा करंट झटका। बारात को विदा कर परिवार के लोग आराम करने की तैयारी कर रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, उदयपुर दलित बस्ती(चोलापुर) में सोमवार की सुबह बिजली के खंभे में लगे स्टे राड के संपर्क में आने से बच्ची की हो गई मौत
असल में रमेश के बेटी की रविवार को शादी थी।उधोरामपुर निवासी उनका साला दशरथ अपनी पत्नी बच्ची के साथ शादी में आए हुए थे। बारात विदाई के बाद सोमवार को सुबह उनकी बच्ची सोनाक्षी जिसकी उम्र 7 वर्ष है। घर के बाहर खेल रही थी। बिजली के खंभे में लगे स्टे रॉड में करंट उतरने से सोनाक्षी उसके चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

उसे बचाने पहुंची बस्ती की बुजुर्ग महिला को भी करंट का झटका लगा। लोगों ने उन्हें तो बचा लिया। पर सोनाक्षी नहीं बच पाई। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

कुछ दिनों पहले इसी घटना में गाय की मौत हुई थी___

हादसे के बाद गांव के लोग काफी गुस्से में दिखे। उनका कहना था कि कुछ दिनों पहले इसी खंभे में करंट उतरने की वजह से गाय की मौत हो गई थी। शिकायत अधिकारियों से की गई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसका दूसरा घटना आज हमारी बेटी की हुई है ‌‌। पूरा परिवार काफी सदमे में था। बिजली विभाग के लापरवाहियों की वजह से आज हमारी बच्ची सोनाक्षी की जान चली गई अगर वह लोग सुने होते तो आज हमारी बच्ची सोनाक्षी हंसती खेलती हमारे बीच होती।

रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी

इस खबर को शेयर करें: