Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सुल्तानपुर : जिले में 7 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म हुआ. परिजनों को चार दिनों तक इसकी खबर तक नहीं हुई. जब बच्ची की तबियत बिगड़ी और परिजन उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे. तब उन्हें मामले की जानकारी हुई. डॉक्टरों की सलाह पर परिजनों ने पुलिस कप्तान से शिकायत किया. 

वहीं इसके बाद परत दर परत मामला खुलता गया. पुलिस ने दरिंदे युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित बच्ची को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 
बताते चलें कि ये पूरा मामला दोस्तपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां बीते 8 जुलाई को गांव के ही रहने वाले एक दरिंदे ने 7 वर्षीय मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया. बच्ची घर पहुंची तो परिवार वाले उसे समझ ही न सके. उन्हें लगा कि बच्ची को चोट लग गई है. परिजन उसका इलाज कराने पड़ोसी जनपद अम्बेडकर नगर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे जानकारी दी की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है और उन्होंने पुलिस से शिकायत करने के लिये परिजनों से कहा. 

लोकलाज के भय से परिजन शांत हो गए, इधर बच्ची की तबियत लगातर बिगड़ती गई. कल जब पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा दोस्तपुर कस्बे में पुलिस कर्मियों के साथ पैदल मार्च कर रहे थे. तब पीड़ित परिजन रास्ते में बच्ची लेकर उनके पास पहुंचे और डॉक्टरों द्वारा बताई गई बात उनके समक्ष रखी। तो पुलिस अधीक्षक ने  तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुये टीम गठित कर जांच करवाया तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।

साथ ही साथ पुलिस की तहकीकात और बच्ची से पूछताछ के बाद इस हैवानियत को अंजाम देने वाले दरिंदे के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया। साथ ही रात में ही दरिंदे को गिरफ्तार कर आज उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़ित बच्ची को मेडिकल और बेहतर इलाज के लिये सुल्तानपुर जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है.

 

रिपोर्ट- संतोष पांडेय

इस खबर को शेयर करें: